
टाईगर रिजर्व जंगल के अंदर बसे गांव के बच्चों को 2-3 किलोमीटर जंगल से गुजरकर करनी होगी पढ़ाई, जंगली जानवरों का होगा बड़ा खतरा
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो
पूरनपुर /पीलीभीत। टाईगर रिजर्व जंगल के अंदर बसे गांव बरुआ कुठारा गांव के प्राथमिक विद्यालय को फैजुल्लागंज में विलय किए जाने से ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया। जिसको लेकर ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम फैजुल्लागंज की उनके गांव बरुआ कुठारा से दूरी 2-3 किलोमीटर है। वहीं बरुआ कुठारा गांव टाईगर रिजर्व जंगल से अंदर जाकर एक मात्र रास्ता है जो कि जंगल के अंदर से होकर गुजरता है। वहीं छोटे छोटे बच्चों को स्कूल तक जाने के रास्ता घने जंगल और सूतीया नाले से होकर गुजरता है। जो कि बहुत ही खतरनाक है। जहां जंगल के रास्ते में आए दिन तेंदुआ, बाघ और अन्य खतरनाक जंगली जानवर दिखाई देते हैं।
इसी के चलते छोटे छोटे नौनिहाल बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ा खतरा बढ़ गया है। बरसात के दिनों में सुतिया नाला में बाढ़ का भी प्रकोप अधिक हो जाने से बच्चों का जीवन खतरे में पड़ सकता है। ग्रामीणों को डर है कि अधिकांश बच्चे स्कूल जाने से डरेंगे और घर में ही रहेंगे। बच्चों की पढ़ाई की समस्या को लेकर भारी संख्या में ग्रामीण बुधवार को गांव की महिलाएं, पुरुष और ग्राम प्रधान ट्रैक्टर-ट्राली से स्थानीय भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के कार्यालय पहुंचे। जहां विधायक नहीं मिले तो उनके पुत्र ऋतुराज पासवान से मिले। जहां उन्होंने उच्चाधिकारियों से बार्ता कर समस्या का निदान कराने की बात कही है।