
शिव भक्त बाबा इकोत्तरनाथ मंदिर पर करेंगे जलाभिषेक
दैनिक अयोध्या टाइम्स
पूरनपुर/पीलीभीत। सिमरिया तालुके अजीतपुर बिल्हा के भक्ति हरिद्वार से जल लेकर सोमवार को जलाअभिषेक कर पूजा अर्चना करेंगे,सावन माह के पावन अवसर पर पूरनपुर क्षेत्र सिमरिया तालुके अजीतपुर बिल्हा शिवभक्तों का एक जत्था जल भरने के लिए हरिद्वार के लिए रवाना हुआ है। जिसमे करीब 20 श्रद्धालु शामिल हैं। हरिद्वार से गंगाजल लेकर सोमवार को श्रदालुओं बाबा इकोत्तरनाथ मंदिर पहुंच कर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करेंगे। हर-हर महादेव के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। जत्थे का कई जगहों पर तिलक लगा कर स्वागत किया गया। नन्हे लाल कश्यप, बृजलाल प्रजापति, पप्पू कारीगर, मोतीलाल, दयाराम, हरि प्रसाद, राम भजन, लक्ष्मण प्रसाद, बाबूराम , अनिल कुमार प्रजापति, बच्चू लाल, रोहित कुमार
सहित कई भक्त मौजूद रहे।