
जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय व बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लि0 का किया निरीक्षण।
।
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो
पीलीभीत /जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा विकासखण्ड ललौरी खेड़ा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ऐमी के प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाडी केन्द्र व ग्राम सचिवालय का औचक निरीक्षण किया गया। विद्यालय निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में पहुंचकर बच्चों संख्या की जानकारी प्राप्त की और विद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या में वृद्धि करने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिए। उन्होंने कक्षा में पहुंचकर बच्चों से हिन्दी की किताब को पढ़वाकर देखा और शिक्षा की गुणवत्ता परखी। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे स्कूल ड्रेस में विद्यालय आए। उन्होंने विद्यालयों के शौचालय में पाइप लगवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया गया।
ग्राम सचिवालय में उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान से विरासत व पेंशन के प्रकरणों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कोई भी प्रकरण लम्बित नही है। उन्होंने पेंशनधारकों की संख्या जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों से वार्ता कर राशन वितरण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो भी शिकायतें हो उन्हें स्थानीय पर निस्तारित कराई जाए। उन्होंने ग्राम प्रधान से कहा कि भूमि विवाद व अन्य समस्याओं अवगत करायें। ग्रामीणों द्वारा अवगत गांव में बारातघर की मांग की गई। इस दौरान उन्होंने लेखपाल को भूमि का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवालय के सभी कार्मिकों के नाम दीवार में अंकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लेखपाल व सचिव को निर्देश दिए कि सप्ताह के एक दिन ग्राम सचिवालय में बैठे और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों दें और योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाये। इसके साथ ही उन्होंने परिसर में पौधारोपण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा ऐमी व ललौरीखेड़ा स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लि0 (बी.पैक्स) का निरीक्षण किया। उन्होंने समिति पर किसानों से खाद की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने समिति पर खाद की उपलब्धता, वितरण तथा विक्रय दर की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर तहसीलदार सदर, सहायक निबन्धक सहकारिता, खण्ड विकास अधिकारी ललौरीखड़ा, लेखपाल, ग्राम प्रधान, प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षकाएंे एवं ग्रामीण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।