
राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा
दैनिक अयोध्या टाइम्स
कलीनगर/पीलीभीत ।तहसील परिसर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूरनपुर के द्वारा गुरुवार को किसानों की समस्याओं व भाजपा सरकार के द्वारा चुनावी संकल्प पत्र में किए गए वादों को याद कराते हुए धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि इस समय फसलों की बुआई चल रही है। किसानों को धान की फसल के लिए यूरिया खाद और सिंचाई के लिए पानी की अवश्यकता है। जबकि सरकार ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में किसानों को मुफ्त बिजली एवं उनकी आय को दुगुनी करने का वादा किया था।किन्तु वह वादा आज तक पूरा नही किया गया है और सभी वादे व दावे हवाई साबित हो रहे हैं। किसानों को सही मात्रा में बिजली खाद पानी कुछ भी समय से नही मिल पा रहा है। जबकि खाद की कालाबाजारी की जा रही है और किसान दिन दिन भर परेशान हो रहा है। किसानो की समस्याओं का समाधान कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन के दौरान कई लोग मौजूद रहें।