
पूरनपुर क्षेत्र में गौकशी करने के मामले में 3 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो
पूरनपुर/पीलीभीत। अपराधों की रोकथाम संज्ञेय अपराधों में संलिप्त अपराधियों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 24.07.2025 को थाना पूरनपुर पुलिस टीम द्वारा थाने में पंजीकृत मु0अ0सं0 458/2025 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट बनाम अज्ञात में प्रकाश में आये अभ्यस्त अभियुक्तगण जफर पुत्र वजरुला निवासी मो० मटरु नगर ग्राम शेरपुर कलां ,अफजाल पुत्र पुत्तन निवासी मोहल्ला लाईन पार साहूकारा वार्ड नं0 16 पूरनपुर देहात, आरिफ उर्फ भांदू पुत्र अली मोहम्मद उर्फ अलिया निवासी मो० लाईनपार साहुकारा वार्ड नं0 12 थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत को गौकशी के उपकरणों व अभियुक्त वजर उपरोक्त से 01 अवैध तमन्चा मय 02 जिन्दा कारतूस सहित ग्राम सिरसा रोड से ग्राम सुआबोझ की ओर जाने वाले रास्ते पर आम की बगिया में सड़क किनारे से समय 03.30 बजे गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना पूरनपुर पर मु०अ०सं० 464/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। घटना व पूछताछ का संक्षिप्त विवरण के मुताबिक दिनांक 20.07.2025 को ग्राम सिरसा के जंगल में गौवंशीय पशु के अवशेष मिले थे। इसी क्रम में पीलीभीत पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटना के सफल अनावरण हेतु 03 टीमों का गठन किया गया था। गठित टीमों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आए अभियुक्त जफर पुत्र वजरुला, अफजाल पुत्र पुत्तन व आरिफ उर्फ भांदू पुत्र अली मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त जफर, अफजाल,आरिफ उर्फ भांदू उपरोक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 20.07.2025 की रात्रि को हमने व हमारे साथी रिजवान उर्फ राजा पुत्र कल्लू नि० मो० लाइनपार साहूकारा थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत व गुड्डू ने मिलकर ग्राम सिरसा के जंगल में मांस बेचने के उद्देश्य एक गौवंशीय पशु की हत्या की थी। पुलिस के मुताबिक तीनों अभियुक्तों ने घटना को स्वीकार किया कि गौकशी कर गौमांस को हम ले गये थे। मांस काटने के उपकरणो को हमने छिपाकर रख दिया था और हम लोग आज भी गौकशी करने के लिये गौवंशीय पशु का इंतजार कर रहे थे। जिससे हम गौकशी कर सकें और आप लोगो ने हमे पकड़ लिया तमन्चे को हम लोगों को डराने व धमकाने के लिए अपने पास रखते है। मुकदमा उपरोक्त में वांछित शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अथक प्रयास किए जा रहे हैं। शीघ्र ही गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी।