
अमेठी संवाददाता विजय कुमार सिंह
खण्ड विकास कार्यालय एवं सीएचसी भेटुआ का मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया औचक निरीक्षण।
अमेठी। मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल द्वारा आज विकास खंड भेटुआ के खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी छत्रपाल सिंह तथा सीएचसी पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अभिमन्यु उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी कार्यालय भेटुआ में उपस्थिति पंजिका के अवलोकन से यह ज्ञात हुआ कि मनरेगा से संबद्ध केदार प्रसाद (एपीओ), अजय कुमार गुप्ता, सुरेंद्र कुमार जायसवाल, एवं अंशुमान विक्रम सिंह (सभी तकनीकी सहायक) द्वारा उपस्थिति पंजिका में न तो हस्ताक्षर किए गए थे, और न ही टूर अथवा स्थलीय भ्रमण का कोई उल्लेख किया गया था। इससे स्पष्ट होता है कि उक्त कर्मी कार्यालय में अनुपस्थित थे। इस पर उपयुक्त श्रम एवं रोजगार अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त कर्मियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर शीघ्र प्रस्तुत करें। इसी क्रम में दिनेश कुमार जायसवाल (सफाईकर्मी) एवं गुलाबचंद सहायक विकास अधिकारी, पंचायत भी अनुपस्थित पाए गए। इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी अमेठी को निर्देशित किया गया कि इन कर्मियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर तत्काल प्रस्तुत करें, साथ ही कारण स्पष्ट किया जाए कि वे बिना किसी उच्चाधिकारी की अनुमति के क्यों अनुपस्थित रहे। कार्यालय परिसर में साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई तथा कर्मचारियों की पटल मेजों पर नामपट्टिकाएं और पटल का विवरण भी अंकित नहीं पाया गया। अधिकांश कर्मियों द्वारा आई.डी. कार्ड भी धारण नहीं किया गया था। इस पर खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे सभी पाई गई कमियों को तत्काल दूर करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, एवं भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो यह सुनिश्चित करें।
इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने सीएचसी भेटुआ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय चिकित्सा अधीक्षक उपस्थित थे, परंतु स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सफाई व्यवस्था असंतोषजनक पाई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी को निर्देशित किया गया कि इस विषय में संबंधित कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए कमियों का शीघ्र निराकरण करें। ओपीडी कक्ष का निरीक्षण करते समय चिकित्सक द्वारा बताया गया कि अब तक 90 मरीजों की ओपीडी की जा चुकी है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि मरीजों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो, यह सुनिश्चित किया जाए तथा सभी पात्र लाभार्थियों को शासन की स्वास्थ्य योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित किया जाए। सीएचसी भेटुआ के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में यह पाया गया कि गायत्री सिंह द्वारा हस्ताक्षर नहीं किया गया था, जबकि समय मध्याह्न 12ः00 बज चुके थे। इसके अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक द्वारा भी उपस्थिति का सत्यापन पंजिका में नहीं किया गया था। इस पर संबंधित को निर्देशित किया गया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से अनुपस्थिति का कारण स्पष्ट करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण के अंत में स्पष्ट रूप से कहा कि शासकीय कार्यालयों में कार्य व्यवस्था, उपस्थिति व अनुशासन को प्राथमिकता दी जाए तथा जनहित से जुड़ी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी कमियों का त्वरित निस्तारण करते हुए तीन दिवस के भीतर आख्या प्रस्तुत करें।