Sunday, March 16, 2025
Latest:
उत्तर प्रदेशकानपुर

राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम का व्यापक प्रचार प्रसार कराये जाने के निर्देश

कानपुर नगर, दिनांक 13 जनवरी, 2025

                   भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी, 2025 को पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाये जाने हेतु थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” (‘Nothing like voting, I vote for sure’) दी गयी है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन समस्त सरकारी विभागों जैसे बैंक, डाकघर, रेलवे, पंचायतीराज संस्थाओं, नागरिक निकायों आदि में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने की निर्देश दिये गये हैं। आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के संबंध में स्कूल, कालेज, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय आदि में क्वीज, निबंध, वाद-विवाद, आदि प्रतियोगिताए आयोजित कर उनके विजेताओं को पुरस्कृत किए जाने की अपेक्षा की गयी है। निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी०एल०ओ०, सुपरवाइजर को सम्मानित करने तथा नये मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र देकर सम्मानित किए जाने की अपेक्षा की गयी है। साथ ही वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजनों, ट्रान्सजेण्डर मतदाताओं को भी पुरस्कृत करने के निर्देश दिए गये है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम का व्यापक प्रचार प्रसार कराये जाने के निर्देश दिए गये है।

                 इस संबंध में दिनांक 13 जनवरी, 2025 को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)/प्रभारी चन्द्रशेखर अधिकारी स्वीप कानपुर नगर की अध्यक्षता में नवीन सभागार,  सरसैय्या घाट राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन संशक्तीकरण अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, समन्वयक, एन०एस०एस० कानपुर नगर, चीफ कमिश्नर, स्काउट एण्ड गाइड, उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा, जिला सूचना अधिकारी कानपुर नगर एवं निदेशक पुष्प खन्ना मेमरोरियल कानपुर नगर आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में उपस्थित अधिकारियों से राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम पर अपने-अपने विभागों में कार्यक्रम आदि कराकर विजेताओं की सूची दिनांक 20 जनवरी, 2025 तक उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गयी है। जनपद के समस्त विभागों, स्कूल, कालेजों, महाविद्यालय, विश्वविद्यालयों आदि में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने हेतु आयोग के निर्देशों से अवगत कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *