जिलाधिकारी ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
कुंभ के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां शीघ्र पूर्ण कर ली जाए
सड़क सुरक्षा मानकों, नियमों का अधिकारी संवेदनशील होकर कराए अनुपालन
कोहरे के दृष्टिगत भारी वाहनों पर लगाए जाएं रिफ्लेक्टर
सभी रोड जंक्शन,कर्व पर रम्बल स्ट्रिप/ स्पीड ब्रेकर, साइनेज लगायें।
कानपुर देहात दिनांक 03 जनवरी 2025
जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में गत बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की प्रगति पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन सड़क सुरक्षा को लेकर संवेदनशील है।सभी संबंधित अधिकारी सड़क सुरक्षा मानकों,नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराए। जिलाधिकारी ने कहा कि कुंभ के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियों शीघ्र पूर्ण कर ली जाए। जनपद के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया जाए, सड़कों में जहां जहां पर कर्व/ मोड़ है, वहां पर कर्व/ मोड़ के संकेतक के साथ स्पीड लिमिट के बोर्ड लगाए जाए,कुंभ के दौरान अत्यधिक ट्रैफिक होने पर कनवाय लगाकर जनपद सीमा के भीतर एक निश्चित गति से ट्रैफिक को संचालित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि हाईवे के किनारे शेल्टर होम चिन्हित कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाए, जिससे कुंभ के दौरान यात्रा करने वाले लोगों को संबंधित स्थान पर यात्रा के दौरान रुकने ,फ्रेश होने इत्यादि से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। जिलाधिकारी ने कहा नगर पालिका, जिला पंचायत से भी इस कार्य में सहयोग लिया जाए,हाईवे के किनारे स्थित गेस्ट हाउस से भी वार्ता कर ली जाए और उन्हें तैयार रखा जाए। जिलाधिकारी ने एन0एच0ए0आई0 को निर्देशित किया कि प्रत्येक 10 से 15 किलोमीटर पर कुंभ जाने को लेकर इंडिकेटर के साइन बोर्ड लगाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी दुर्घटना घटित होने पर त्वरित प्रतिक्रिया की जाए,निश्चित दूरी पर क्रेन,एंबुलेंस,सुरक्षा उपकरणों को तैनात किया जाए। नेशनल हाईवे पर बड़े वाहनों,छोटे वाहनों हेतु लेन, स्पीड निर्धारण संबंधी संकेतक लगाया जाए। शीत ऋतु के दृष्टिगत होने वाले कोहरे में दुर्घटनाओं से बचाव हेतु भारी वाहनों, ट्रैक्टर, ट्राली पर रिफ्लेक्टर लगाए जाए, रोड रोड जंक्शन पर रंबल स्ट्रिप, साइन बोर्ड लगाया जाए, सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान चलाकर सभी रोड जंक्शन पर साइनेज, स्पीड ब्रेकर, रम्बल स्ट्रिप लगाने का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाये। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग व यातायात पुलिस को वाहनों में रेडियम स्ट्रीकर लगाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को सभी स्कूलों में रोड सेफ्टी क्लब के गठन के साथ छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने हेतु समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन कराने के निर्देश दिये। परिवहन विभाग को बिना नम्बर प्लेट के संचालित हो रहे वाहनों का अभियान चलाकर कार्यवाही करने, ओवरलोड वाहनों व गलत दिशा में चलने वाले वाहनों के चालान करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एन0एच0ए0आई0 के पदाधिकारियों को ओवर स्पीडिंग रोकने, स्वचालित चालान व्यवस्था लगाने, रोड पर रंबल स्ट्रिप बनाने, साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित विभाग आपस में समन्वय कर ट्रैफिक नियमों का पालन कराए, जो ट्रैफिक नियमों का पालन नही कर रहे हैं उन पर प्रभावी कार्यवाही करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।