Sunday, March 16, 2025
Latest:
छत्तीसगढ़राज्य

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को आलोक सोनवानी प्रदेश उपाध्यक्ष मानव अधिकार छत्तीसगढ़ एवं जैजैपुर विधानसभा के सेक्टर प्रभारी ने आम नागरिकों के साथ में महात्मा गांधी जी के चित्र पर किया माल्यार्पण

पुलकित दास महंत जिला संवाददाता शक्ति छत्तीसगढ़
शक्ति 02 अक्टूबर 2023। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर हमारे देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को आलोक सोनवानी प्रदेश उपाध्यक्ष मानव अधिकार छत्तीसगढ़ एवं जैजैपुर विधानसभा के सेक्टर प्रभारी ने आम नागरिकों के साथ में महात्मा गांधी जी के चित्र पर मालिया अर्पण करते हुए उनकी जन्मदिन मनाए गए एवं भूपेश सरकार की भरोसे की यात्रा में बाइक रैली भारी संख्या के बीच में ग्राम पंचायत दर्राभाठा से ग्राम पंचायत ठठारी से जैजैपुर रेस्ट हाउस से होते हुए चोरभट्टीए मुक्त एवनडभरा एवं बिर्रा में मां चंडी दाई के प्रांगण में बाइक रैली के साथ में महात्मा गांधी जी के चरणों में नंदन बंधन अभिनंदन करते हुए जैजैपुर विधानसभा में भारी मतों से कांग्रेस के विधायक बनाने के लिए आम जनता के बीच में चरण स्पर्श प्रणाम करते हुए सभी को अपने अमूल्य मतों का याद दिलाते हुए जैजैपुर विधानसभा से 10 वर्ष के बने हुए विधायक को हटाने का संदेश देते हुए आज भूपेश बघेल भरोसे की सरकार का जिंदाबाद एचरण दास भैया जिंदाबादए राहुल गांधी जी जिंदाबाद एसोनिया गांधी जी जिंदाबादए मल्लिका अर्जुन जी खरगे जिंदाबादएऔर दीपक बैज जी जिंदाबाद का नारा कहते हुए और उनके योजनाओं पर जनता को अवगत कराते हुए जैजैपुर विधानसभा में भारी मतों से कांग्रेस विधायक बनाने का संदेश दिया गया और सभी कांग्रेस का सभी पदाधिकारी गणो उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *