
उ0प्र0 राजस्व निरीक्षक संघ ने 0उ0प्र0 राजस्व निरीक्षक संघ ने मुख्यमंत्री जी के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन। मुख्यमंत्री जी के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो
पीलीभीत उ0प्र0 राजस्व निरीक्षक संघ द्वारा जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह को शासन द्वारा स्टेशनरी भत्ता में वृद्धि अनुमन्य किये जाने पर मा0 मुख्यमंत्री जी के नाम आभार ज्ञापन सौंपा। संघ के पदाधिकारी ने बताया कि राजस्व निरीक्षक संवर्ग सरकार की नीतियों एवं जनता के हित में संचालित की जा रही है विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों को समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहचाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है। ध्यातव्य है राजस्व निरीक्षक को वरासत, आई0जी0आर0एस0 के प्रिन्ट निकालने, उ0प्र0 राजस्व संहिता की धारा 24 के आनॅलाइन आवेदन के प्रिन्ट निकालने व नोटिस भेजने, उ0प्र0 राजस्व संहिता की धारा 38, 101, 116 व विभिन्न आवंटनों, सम्पूर्ण समाधान दिवस, विभिन्न संदर्भों, विभिन्न जन शिकायतों की जांच आख्याऐं/नजरी नक्शा तैयार करने एवं प्राप्त संदर्भों पत्रावलियों के आदान प्रदान हेतु डाकबही तैयार करने एवं फोटो स्टेट आदि स्टेशनरी व्यय के रूप प्रतिमाह बहुत अधिक धनराशि अपने निजी वेतन से व्यय करना होता है। जबकि राजस्व निरीक्षक को प्रति माह स्टेशनरी भत्ता के रूप में नगण्य धनराशि मात्र 6रू. ही प्राप्त होती थी।
उक्त के सम्बन्ध में संस्था की औचित्यपूर्ण मांग पर सहदयता पूर्वक विचार कर मा0 मुख्यमंत्री जी ने राजस्व निरीक्षकों को दिये जा रहे स्टेशनरी भत्ता में यथोचित वृद्धि करते हुए धनराशि 500रू. प्रति माह स्टेशनरी भत्ता अनुमन्य करने सम्बन्धी शासनादेश निर्गत किया है। उन्होंने शासनादेश जारी किये जाने पर उ0प्र0 राजस्व निरीक्षक संघ मा0 मुख्यमंत्री जी के प्रति कृतज्ञता एवं आभार ज्ञापित किया गया।