
जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
दैनिक अयोध्या टाइम्स
पूरनपुर/पीलीभीत। तहसील परिसर में गुरुवार को प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन ने तहसील प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि बार बार लिखित शिकायत देने के बाद भी प्रशासन नही जाग रहा है। अधिवक्ता परिसर में बनी जर्जर बिल्डिंग हादसे को दावत दे रही हैं। जबकि जर्जर बिल्डिंग के पास में 200 से 250 अधिवक्ता बैठते हैं और वादकारियों का भी आना जाना लगा रहता है। जर्जर बिल्डिंग कभी भी गिर सकती हैं और एक बड़ी घटना घटना हो सकती हैं। प्रशासन के द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। शिकायत करने पर सिर्फ अधिकारियों के द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। अगर जर्जर बिल्डिंग से कौई भी अप्रिय घटना घटित होती हैं,तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इसी को लेकर तहसील प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपकर जर्जर बिल्डिंग को ध्वस्त करने की मांग की है। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस दौरान बडी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।