
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो
पीलीभीत। शहर में लंबे समय से एक ही पद पर जमे अधिकारियों और लेखपालों के खिलाफ अखिल भारत हिन्दू महासभा ने कड़ा रुख अपनाया है। शनिवार को संगठन के जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट को एवं तहसील दिवस में पहुंचकर वहां मौजूद अधिकारियों को भी ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि शीघ्र स्थानांतरण की कार्रवाई नहीं की गई, तो 22 जुलाई 2025 को सुबह 10 बजे से सदर तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञापन में बताया गया कि शहर कानूनगो श्री तेज बहादुर समेत कई अधिकारी एवं लेखपाल पिछले लंबे समय से एक ही पद एवं स्थान पर कार्यरत हैं। नगरवासियों की शिकायत है कि ये अधिकारी कार्यों में टालमटोल करते हैं एवं अनुचित माँग करते हैं और आमजन से अभद्र व्यवहार करते हैं। संगठन ने कहा कि यह न केवल जनता की समस्याओं को बढ़ा रहे हैं, बल्कि सरकार की छवि को भी धूमिल कर रहे हैं। इससे पहले भी जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर स्थानांतरण की माँग की जा चुकी है, परंतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
हिन्दू महासभा ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि समय रहते इन अधिकारियों का स्थानांतरण नहीं किया गया, तो संगठन तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन करेगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष पं. पंकज शर्मा, जिला महामंत्री मयंक जायसवाल, युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।