
भाजपा विधायक व अध्यक्ष ने किया लक्ष्य डिग्री कॉलेज में वृक्षारोपण।
पूरनपुर/ पीलीभीत।लक्ष्य महाविद्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा 37 करोड़ पौधों को रोपित करने के क्रम में एक वृक्ष माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा विधायक बाबूराम पासवान , उपजिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह ,उपजिलाधिकारी न्यायिक हेमंत चौधरी , तहसीलदार हबीबुर्रहमान , नायब तहसीलदार ऋषि दीक्षित द्वारा वृक्षारोपण किया गया।इस कार्यक्रम में अध्यक्ष रवि गुप्ता,वरिष्ठ समाजसेवी अशोक खंडेलवाल,योग चेतना समिति के जिलाध्यक्ष हर्ष गुप्ता, ब्रजेश गुप्ता, डॉ दिनेश गुप्ता, नवीन अग्रवाल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष नीरज गुप्ता,सचिव राजेश रस्तोगी,राजेश खन्ना,संजीव गुप्ता,संदीप खंडेलवाल,शौर्य गुप्ता एवं महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन करते हुऐ महाविद्यालय के प्रबंधक नितिन गुप्ता ने समस्त आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।