छात्र/ छात्रा की टीसी कटवाने के दौरान कालेज के अध्यापक व प्रधानाचार्य अब अभिभावक की आखों में झोंककर धूल
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो
पूरनपुर /पीलीभीत।छात्र/ छात्रा की टीसी कटवाने के दौरान कालेज के अध्यापक व प्रधानाचार्य अब अभिभावक की आखों में धूल झोंककर लूटने में लगे हुए हैं जहां बारह महीने की अर्थात जून माह तक की स्कूल फीस जमा होने के उपरान्त 03 माह की और अतिरिक्त फीस की मांग की जा रही है। जिसको लेकर अभिभावक ने बेसिक शिक्षा अधिकारी और स्थानीय एसडीएम से लिखित शिकायत कर कालेज प्रबंधन पर कार्यवाही की मांग की है।
बृहस्पतिवार को कप्तान सिंह जरा बुजुर्ग तहसील कलीनगर निवासी के बच्चे काव्या पुत्री कप्तान सिंह व रचित पुत्र राजीव सिंह पूरनपुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में पढ़ते हैं। जहां उन्होंने अपने दोनों बच्चों की स्कूल की फीस व अन्य परीक्षा शुल्क सहित सभी फीस का बकाया जून 2025 तक सब फाइनल कर दिया। अब उन्होंने अपने दोनों बच्चों की टीसी कटवाने के लिए जब कालेज में आवेदन किया जिसका भी शुल्क 100/. बच्चे की टी.सी के हिसाब से भी शुल्क जमा कराया गया। वहीं उन्होंने जून 2025 तक बारह महीनों की फीस जमा कर दी थी और उसकी रसीद भी उनके पास मौजूद है। लेकिन अब जुलाई के शुरुआत होते ही उन्होंने दोनों बच्चों की टीसी कटवाने को जब आवेदन किया तो कालेज प्रबंधन व प्रधानाचार्य दोनों बच्चों की तीन माह का अतिरिक्त शुल्क एडवांस लेकर टीसी काटने की बात कह रहे हैं। जहां उन्होंने कहा कि मेरे दोनों बच्चों की सभी प्रकार की स्कूल फीस जमा होने की रसीद दिखाई। लेकिन फीस व टीसी काउंटर पर उनकी एक न सुनी गई। इस संबंध में जब उन्होंने कालेज के प्रधानाचार्य से संम्पर्क साधा तो सभी एक राय होकर एक ही लय में तीन माह की एडवांस फीस वसूलकर टीसी देने की बात कही गई।
वहीं पीड़ित अभिभावक के बच्चे सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज पूरनपुर में कक्षा 08 के छात्र व छात्राऐं है। इस सम्बंध में पीड़ित ने अपने पुत्र व पुत्री का नाम अन्य कहीं लिखाने के लिए 03.जुलाई .2025 को विद्यालय के कार्यालय गया तो उससे 03 माह की और अतिरिक्त फीस की मांग की गयी। लेकिन पीड़ित अभिवावक द्वारा जमा करायी गयी फीस की रसीद दिखाने पर भी कालेज के लोग नहीं तथा 03 माह की फीस जमा कराये बिना टी०सी० न देने की बात कहते रहे। इस संम्बंध में पीड़ित अभिभावक ने स्थानीय एसडीएम व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज से बच्चों की टी.सी. दिलाने व उक्त विद्यालय के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।