
परिषदीय स्कूलों में संचारी रोगों एवं स्कूल चलो अभियान के तहत अध्यापकों एवं बच्चों ने गांवों में जागरूकता रैली निकाली।
दैनिक अयोध्या टाइम्स
पूरनपुर। परिषदीय स्कूलों में स्कूल चलो एवं संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु शपथ दिलाकर अध्यापकों एवं बच्चों ने गांवों में जागरूकता रैली निकाली।
प्राथमिक विद्यालय लकुटिहाई 2, संचारी रोगों के रोकथाम हेतु शपथ दिलाकर गांव में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में बच्चें नारा लगा रहे थे- हर घर हो साफ, तभी भागेगा संचारी रोग। स्वस्थ जीवन का यही है नारा, संचारी रोग मुक्त हो गांव हमारा। हाथ धोएं, स्वस्थ रहें, संचारी रोगों से बचें और बीमारियों से बचाव, स्वच्छता का करें चुनाव। हम सबने यह ठाना है संचारी रोगों को भगाना है। स्वच्छता अपनाएं, बीमारी भगाएं । प्रधानाचार्य विजय प्रताप सिंह, सहायक अध्यापक अनिल कुमार, शिक्षामित्र अवधेश वर्मा,राममूर्ति वर्मा , हरि ओम आदि मौजूद रहे।