
oplus_2097152
जातों के मेले में उमड रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़
दैनिक अयोध्या टाइम्स
पूरनपुर/पीलीभीत। देवी मंदिर पर लगे जातों के मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमडी। महिलाओं ने पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी।
घुंघचाई थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी बलरामपुर क्षेत्र के गांव भगवतीपुर में सुप्रसिद्ध देवी मंदिर श्रदालुओं की आस्था का केंद्र बिंदु है। यंहा हर साल आषाढ़ महीने में जातों का मेला लगता है। इन दिनो जातों का मेला चल रहा है। बुधवार को सुवह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरु हो गया। मेले में दूरदराज के अलावा आस पास के गांवों से भारी संख्या में लोग व महिलाएं देवी मंदिर पहुंची, जंहा मंदिर की परिक्रमा कर पूजा अर्चना कर चढ़ावा चढ़ाया और मन्नतें मांगी,मेले में लगी दुकानों पर जमकर खरीदारी की गई। मेले में लगे खेल तमासे में बच्चों ने जमकर लुप्त उठाया। इस दौरान मेले में कई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। मेले का समापन गुरु पूर्णिमा के दिन किया जाएगा। मेले में इन दिनों भारी भीड उमड रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस मेले में मौजूद रही।