रसूलपुर पचपुखरा का विधालय घाटमपुर में हुआ विलय
दैनिक अयोध्या टाइम्स
पूरनपुर/पीलीभीत। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने यूपी में पांच हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों का विलय करने के लिए आदेश पारित कर दिया है।
इसी के तहत घुंघचाई क्षेत्र के गांव रसूलपुर पचपुखरा के प्राथिमक विधालय को घाटमपुर गांव के विधालय में विलय कर दिया है। विधालय विलय होने की जानकारी लगने पर करीब दो दर्जन से ज्यादा छात्र-छात्राओं की शिक्षा खत्म होने की संभावना है। दरअसल छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने मंगलवार को एसडीएम को दिए। पत्र में बताया कि उनके गांव से लगभग तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर घाटमपुर का विधालय है। रास्ते में गोमती नदी व बंदरों का खतरा बना रहता है। ऐसी परिस्थितियों में छोटे बच्चे अकेले स्कूल कैसे पहुंच पाएंगे। विधालय बंद होने से बच्चे शिक्षा हासिल नहीं कर पाएंगे। महिलाओं ने विधालय विलय करने का विरोध कर गांव के विधालय को शुरू करने की मांग की है। इस मौके पर इंद्रजीत कौर,हरदीप कौर, मनजीत कौर,दलबीर कौर,लखविंदर कौर सहित आदि लोग मौजूद रहे।