Sunday, March 16, 2025
Latest:
धर्म आस्था

13 मार्च 2024 का पंचांग, आज विनायक चतुर्थी का मुहूर्त

पंचांग के अनुसार 13 मार्च 2024, आज बुधवार और विनायक चतुर्थी का संयोग बना है. ये दोनों ही गणपति जी को प्रिय है. आज के दिन भगवान गणेश को दूर्वा, सिंदूर चढ़ाने के बाद ऑफिस के लिए निकलें. मान्यता है गणपति की पूजा करने से सारे कार्य सिद्ध हो जाते हैं. मनचाही सफलता मिलती है तो वहीं शत्रु आपके काम के आड़े नहीं आते.
13 मार्च 2024 का पंचांग

पक्षशुक्ल
वारबुधवार
नक्षत्रअश्विनी
योगइंद्र, रवि योग
राहुकालदोपहर 12.31 – दोपहर 02.00
सूर्योदयसुबह 06.33 – शाम 06.28
चंद्रोदयसुबह 08.22 – रात 09.58
दिशा शूलपूर्व
चंद्र राशिमेष
सूर्य राशिकुंभ

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Dainikayodhyatimes.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *