केहू जवन किया नहीं करके दिखाएंगे पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव आजमगढ़
ब्यूरो चीफ बजरंगी विश्वकर्मा महराजगंज आजमगढ़।।
आजमगढ़ जनपद के महराजगंज ब्लॉक अंतर्गत देवारा क्षेत्र वासियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी मीली है। आजमगढ़ से पूर्व सांसद श्री दिनेश लाल यादव निरहुआ की निधि से बुढ़ऊ बाबा के स्थान को जाने वाले रास्ते पर, आज पुल का निर्माण शुरू हो गया। क्योंकियह पुल देवारा वासियों के नजर से बहुत ही लाभदायक है वही देवारा के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पारस यादव समाजसेवी अमरजीत यादव जिला पंचायत सदस्य निरंजन कुमार देवरा विकास सेवा समिति के अध्यक्ष राम केदार यादव ने इस कार्य के लिए पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ का आभार जताया है उन्होंने कहा है कि यह पुल देवरांचल के लिए बहुत बड़ी सौगात है क्योंकि हम सबके कुल देवता बुढऊ बाबा के स्थान पर जो पुल निर्माण का कार्य सांसद जी करवा रहे हैं उसकी काफी आवश्यकता थी क्योंकि उनके स्थान पर जाने के लिए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था वहीं लोगों ने कहा मान्यता की जो भी लोग बुढऊ बाबा से मुरादे मांगते हैं उसको वह पूरी करते हैं अपने चुनाव के समय में किए गए वादों को लेकर पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ने अपने किए गए वादों पर खरा उतरे।।
