नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई
दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता
पीलीभीत। कायस्थ सेवा समिति द्वारा कायस्थ शिरोमणि नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती स्थानीय कायस्थ भवन, मोहल्ला सुनगढ़ी में पूर्व के वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई। समिति के सदस्यों ने नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण किया व पुष्पांजलि अर्पित की।
वक्ताओं ने नेता जी के जीवन चरित्र का वर्णन करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। वक्ताओं ने बताया कि कैसे नेता जी ने अपने जीवन को मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया। संस्थापक अध्यक्ष अनिल कमल ने कहा कि नेता जी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उनकी मृत्यु के कई साल बाद भी नेता जी आज भी अपने विचारों एवं बलिदान के कारण जनमानस के प्रेरणा स्त्रोत हैं। कायस्थ समाज के लिए गौरव का विषय है कि नेता जी का जन्म कायस्थ कुल में हुआ था यद्यपि नेता जी के व्यक्तित्व को किसी भी जाती या धर्म के बंधन में नहीं बांधा जा सकता है वह पूरे भारत की धरोहर हैं। सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। महेश नारायण ने कहा कि हमारे आजादी के नायक तो अपने प्राणों की आहुति देकर हमें तो आजादी दे गए अब हमें तय करना है कि हम समाज को क्या देकर जायेंगे। कार्यक्रम को अविनाश चंद्रा, अवनीश सक्सेना आदि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में अनिल कमल, महेश नारायन, सुशील बाबू सक्सेना, राजेंद्र सक्सेना, अविनाश चंद्रा, अवनीश सक्सेना, सुभाष सक्सेना, नितिन सक्सेना, अशोक सक्सेना, बृज बिहारी लाल सक्सेना, सर्वेश सक्सेना, संदीप सक्सेना, मुकेश सक्सेना, तुषार चंद्रा, आयुष सक्सेना सहित बड़ी संख्या में कायस्थजन उपस्थित रहे।